17 वर्ष के बाद WWE में इस खिलाड़ी ने जीती चैंपियनशिप
17 वर्ष के बाद WWE में इस खिलाड़ी ने जीती चैंपियनशिप
Share:

WWE रॉ में इस सप्ताह बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह WWE चैंपियनशिप के लिए द मिज बॉबी लैश्ले का मैच हुआ जिसको लैश्ले ने जीत इतिहास रच चुके है. लैश्ले ने 17 वर्ष के उपरांत WWE में ये खिताब जीत चुके है वो अब वो रेसलमेनिया 37 में इसको डिफेंड करने वाले हैं. द मिज ने बीते माह महीने हुई एलिमिनेशन चैंबर में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन करते हुए ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ टाइटल जीता था फिर लैश्ले ने उन्हें चैलेंज किया था. बॉबी लैश्ले की ये बड़ी जीत है क्योंकि वो बार बार बोल चुके हैं कि उन्हें ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करना है. रिपोर्ट्स के अनुसार अब लैसनर की वापसी हो सकती है. बॉबी लैश्ले इससे पहले WWE में UAE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं लेकिन ये उनका पहला बड़ा टाइटल है. चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते रॉ में क्या क्या हुआ.

- WWE चैंपियनशिप मैच में द मिज को अपने टाइटल को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करना था. हालांकि इस मुकाबले को बॉबी लैश्ले ने जीत लिया 17 साल में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती. अब रेसलमेनिया 37 में उनका मैच होगा.
-सुपरस्टार मैट रिडल का सामना अली के खिलाफ हुई लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
- रेट्रीब्यूशन का मैच लूचा हाउस पार्टी मैट रिडल के खिलाफ था, जिसमें रेट्रीब्यूशन को मुंह की खानी पड़ी.
- पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का सामना शायना बैजलर के खिलाफ हुआ जिसमें शार्लेट ने पिनफॉल के जरिए मुकाबला जीता.
-NXT से मेन रोस्टर में आए डैमियन प्रीस्ट का मैच इलायस के खिलाफ हुआ जिसको उन्होंने जीता.
- WWE रॉ में हुए टैग टीम मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन एडम पीयर्स को हार्ट बिजनेस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
-नाया जैक्स ने सिंग्लस मैच में पूर्व चैंपियन नेओमी को हराया.
-WWE के पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का जबरदस्त मैच देखने को मिला जिसमें उन्होंने शेमस को मात दी.

बॉबी लैश्ले की इस जीत के बाद इब रेसलमेनिया में उनका मैच किसके खिलाफ होगा ये कहना मुश्किल है लेकिन सबसे पहला नाम WWE के पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का नाम सामने आ रहा है. अब देखना होगा कि WWE चैंपियन बनने के बाद बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन कैसे आगे जाती है. 

एफसी बार्सिलोना के पूर्व क्लब अध्यक्ष को इस केस में किया गया गिरफ्तार

टीम इंडिया के कोच ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अब इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए शुरू किए ने प्रयास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -