12th का रिजल्ट घोषित होते ही शुरू हुआ सुसाइड का सिलसिला

मध्यप्रदेश / भोपाल : कल मध्यप्रदेश हायर सेकंडरी का रिजल्ट घोषित किया गया।  एक तरफ पास होने वाले स्टूडेंट्स के चहरे पर ख़ुशी थी वही दूसरी और असफल स्टूडेंट्स ने निराश होकर अपनी जिंदगी को ख़त्म कर लिया. प्रदेश कि राजधानी सहित बैतूल, टीकमगढ़ और सीहाेर जिले में 12वीं का रिजल्ट बिगड़ने पर चार स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी। तीन ने फांसी लगा ली, जबकि एक छात्रा ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।

1  भोपाल के बसंत ने लगाई  फांसी -
भोपाल के राजीव नगर में रहने वाले 18 वर्षीय रवि कुमार पुत्र बसंत कुमार 12वीं में फेल हो गया था। गुरुवार को अपना रिजल्ट देखने के बाद से वो घर नहीं लौटा था। शुक्रवार सुबह वह पड़ोसी की झुग्गी उसका शव फांसी पर लटका हुआ मिला । बसंत के पिता हम्माली करते है ।

2 सीहोर में पवन ने लगाई फांसी - 
सीहोर जिले की आष्टा तहसील के गांव खजूरिया जावर के रहने वाले 18 साल  के  पवन पुत्र चंदर सिंह मालवीय ने 12वीं में सप्लिमेंट्री देखकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पवन पिछले साल फेल हो गया था। उसके परिवार के पास 4 एकड़ जमीन है। वह मजदूरी करके अपनी पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को उसने इंटरनेट पर अपना रिजल्ट देखा, तो सप्लिमेंट्री पाकर वह दु:खी हो गया। वह पहले घर आया और उसके बाद खेत पर चला गया। वहां उसने रस्सी से बंधे जानवरों को खोल दिया और फिर उसी रस्सी से आम के पेड़ पर लटककर जान दे दी। घटना की जानकारी गुरुवार रात करीब 11 पता चली।

3 टीकमगढ़ में ज्योति ने खुद को लगाई  आग-
टीकमगढ़ से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित गांव मिनौर की रहने वाली 17 साल  कि ज्योति पुत्री राजाराम अहिरवार ने इस साल 12वीं का एग्जाम दिया था। गुरुवार को जब उसने अपना रिजल्ट देखा, तो वो दो विषयों बॉयोलॉजी और फिजिक्स में फेल हो गई थी। इससे निराश होकर उसने शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे झांसी(यूपी) रेफर किया गया है। वहां उसकी मौत हो गई।

4 बैतूल कि पिंकी ने लगाई फांसी -
बैतूल जिले के हमलापुर में कक्षा 12वीं की प्राइवेट छात्रा ने गुरुवार को रिजल्ट घोषित होने के एक घंटे बाद शाम 5 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने छात्रा का शव फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -