Afg vs Ban: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दी मात, नबी ने खेली शानदार पारी
Afg vs Ban: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दी मात, नबी ने खेली शानदार पारी
Share:

नई दिल्लीः अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। टीम ने बांग्लादेश में चल रहे इस ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 25 रन से शिकस्त दी है। अफगानिस्तान की तरफ से टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 84 रनों की पारी खेली। टीम ने यह जीत गेंदबाज मुजीब उर रहमान के शानदार प्रदर्शन के बदौलत हासिल की।

इस सीरीज में ये अफगान टीम की लगातार दूसरी जीत रही और अब वो 8 अंक के साथ पहले स्थान पर आ गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। मो. नबी ने 54 गेंदों पर तीन चौके व 7 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए जबकि असगर अफगान ने 37 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। टीम के दूसरे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं पहली पारी में बांग्लादेश की तरफ से मो. सैफुद्दीन ने चार जबकि शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए।

बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 19.5 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई और मैच 25 रन से गंवा दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे बड़ी पारी महमूदुल्लाह ने खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर 44 रन बनाए।  अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और मजीब उर रहमान ने चार, जबकि फरीद मलिक, राशिद खान व गुलबदीन नैब को दो-दो विकेट हासिल हुए। 

एशेज सीरीजः ऑस्ट्रेलिया इतिहास रचने से इतना रन पीछे, इंग्लैंड को सीरीज बचाने की चुनौती

एशेज सीरीज 2019 : इस खिलाड़ी ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, साथी खिलाड़ी रह गए दंग

Ashes 2019 : एशेज में इस गेंदबाज ने डेविड वार्नर को बनाया सबसे अधिक बार अपना शिकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -