अबुधाबी : मशहूर फुटबॉलर सरदार अजमोन के दो गोल की मदद से ईरान ने शनिवार को वियतनाम को 2-0 से हराकर एएफसी एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम सोलह दौर में जगह बनाई. उसकी टीम शनिवार को चार या पांच गोल कर सकती थी लेकिन अंतिम क्षणों की चूक के कारण वह बड़े अंतर से जीत दर्ज नहीं कर पाई.
PAK vs SA 3rd TEST : गेंदबाजों की बदौलत खेल में वापस आई पाकिस्तान, मिली बढ़त
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार फारवर्ड सरदार अजमोउन ने ईरान के लिए मैच का पहला गोल 38वें मिनट में 18 गज के बॉक्स के अंदर से हेडर के जरिए किया. ईरान की टीम ने बढ़त बनाने के बाद दूसरे हाफ में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा. 51वें मिनट में अजमोउन ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और बाएं पैर से बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
पांड्या व राहुल के स्थान पर अग्रवाल और शंकर को मिली टीम में जगह
जानकारी के लिए बता दें इस जीत के बाद ईरान तालिका में छह अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है, जबकि वियतनाम तीसरे और यमन चौथे स्थान पर काबिज है. अंतिम दो पायदान पर मौजूद टीमों ने एक भी अंक अर्जित नहीं किया है और गोल अंतर के आधार पर वियतनाम बेहतर स्थिति में है.
जिस बस में पंड्या-राहुल हों, उसमे पत्नी-बेटी को लेकर कभी नहीं बैठूंगा - हरभजन सिंह
प्रो रेसलिंग लीग : पहले दिन के मुकाबलों में यह होंगे आकर्षण का केंद्र
एयरपोर्ट पर दिखा तैमूर और करीना का स्वैग वाला अंदाज़, वायरल हुई फोटोज