कुलभूषण मामले पर पाक को मात देने वाले साल्वे बोले, 'गलती थी 370, एक झटके में ही हटाना सही फैसला'
कुलभूषण मामले पर पाक को मात देने वाले साल्वे बोले, 'गलती थी 370, एक झटके में ही हटाना सही फैसला'
Share:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाए गए अब दो महीने हो रहे हैं, किन्तु इस मसले पर चर्चा निरंतर जारी है. अंतरराष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव का मुक़दमे लड़ने वाले और भारत के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने अब धारा 370 पर अपनी प्रतिक्रिया रखी है. हरीश साल्वे का कहना है कि 370 एक गलती थी, जिससे निजात पाना आवश्यक था. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का ही अभिन्न अंग है, न केवल इधर वाला कश्मीर बल्कि PoK भी भारत का ही हिस्सा है.

मीडिया से बात करते हुए हरीश साल्वे ने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ पूरे जम्मू-कश्मीर को लेकर बात की थी, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भी शामिल है, जो भारत का अभिन्न अंग है. धारा 370 पर हरीश साल्वे बोले कि मैं बहुत लंबे समय से इसके विरुद्ध आवाज़ उठाता रहा हूं, ये एक बड़ी चूक थी. उन्होंने कहा कि इसको एक झटके में हटाना ही सही निर्णय था, अब यदि मामला सर्वोच्च न्यायालय में है तो अदालत ही तय करेगी.

हैदराबाद के निजाम वाले मामले में ब्रिटेन अदालत के द्वारा भारत के पक्ष में सुनाए गए फैसले की भी उन्होंने प्रशंसा की. हरीश साल्वे ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा इस पर जो दावा किया जा रहा था वह पूरी तरह से अनुचित था, अब यदि पाकिस्तान इसपर दोबारा अपील करना चाहता है तो वह कर सकता है.

सोनभद्र नरसंहार: अदालत का आदेश, पूर्व प्रधान सहित दूसरे पक्ष के 90 लोगों पर दर्ज की जाए FIR

IB का अलर्ट, बड़े आतंकी हमले की फ़िराक़ में है ISI का नया पोस्टर बॉय 'अल-उमर-मुजाहिदीन'

स्वदेशी ट्रेन को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी, कटरा के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -