नई दिल्ली : कुदरत को समझ पाना मानव के वश की बात नहीं है. वैज्ञानिक प्रगति करने के बाद भी कुछ चीजें ऐसी होती हैं ,जो रहस्यमयी ही रहती है . हम उनके बारे में केवल अटकलें ही लगा सकते हैं.ऐसा ही एक मामला जर्मनी का सामने आया जहाँ आग के एक रंगीन गोले ने देखने वालों को रोमांच से भर दिया.
दरअसल हुआ यूँ कि जर्मनी के लोग उस समय हैरान हो गए, जब उन्होंने आकाश में एक रहस्यमयी आग के गोले को देखा. आकाश में पहले यह आग का गोला धीरे-धीरे चलता हुआ दिखाई दिया लेकिन बाद में उसकी गति तेज हो गई. इस आग के गोले को इससे पहले इटली और स्विटजरलैंड में भी देखे जाने की खबर है.
बता दें कि इस घटना को लेकर ट्विटर पर इस आग के गोले का एक वीडियो शेयर किया है, जो देखने में एक उल्का की तरह लगता है. आकाश में यह रहस्यमयी आग का गोला एक चमकदार गेंद की तरह नज़र आता है.पहले इसकी रोशनी काफी कम दिखती है , लेकिन थोड़ी देर बाद सफेद रंग का हो जाता है. उसके बाद यह हल्के हरे और नीले रंग में बदल जाता है.हालाँकि मिली रिपोर्ट्स में यह खुलासा नहीं हुआ कि आखिर यह कौन सी चीज है, क्या यह उल्का था, या कुछ और यह रहस्य बरक़रार है.
यह भी देखें
डोकलाम विवाद के बाद मिले भारत-चीन
गौतम बुद्ध के दर्शन अब पाकिस्तान में भी