हैलमेट है तो हमारी सुविधा और सुरक्षा के लिए लेकिन जब इसे हाँथ में पकड़ना हो तो यही हैलमेट आफत सा लगाने लगता है या फिर अगर आपने इसे अपनी बाइक में लॉक लगा के रखा भी दिया है तो चोरी होने का डर रहता है । इसके अलावा अगर हैलमेट पुराना हो जाए तो सर की बीमारी भी हो सकती है। वही अगर आपने हैलमेट घर पर रख दिया परेशान होकर तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान बना सकती है | लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं एक कंपनी ने जेब में रखने वाला हैलमेट बना लिया है |
स्पेन की क्लोस्का नाम की कंपनी ने एक ऐसा हैलमेट बनाया है जिसे जेब में रखा जा सकता है । इस हैलमेट को नाम दिया है फोगा । इसके अनुसार इसके सर ऊपर की तरफ एक बटन लगा हुआ है जिसे दबाने से ये हैलमेट सिकुड़कर छोटा हो जाता है और एक सीडी की आकार में बदल जाता है जिसे आप आसानी से अपनी जेब में रखा सकते है । इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 6300 रुपए हो सकती है । फोगा में अंदर की तरफ स्पंज भी लगा हुआ है।