'सिर्फ महिलाओं पर फोकस हो तो भी फिल्म सुपरहिट हो सकती है' - अदिति राव हैदरी
'सिर्फ महिलाओं पर फोकस हो तो भी फिल्म सुपरहिट हो सकती है' - अदिति राव हैदरी
Share:

जल्द ही बड़े परदे पर भोली सी सूरत वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी फिल्म 'भूमि' में नजर आने वाली है. अदिति फिल्म ‘भूमि’ में संजय दत्त की बेटी का किरदार निभा रही है. अदिति हैदराबाद के शाही परिवार से ताल्लुक रखती है. अदिति अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहली बार बनारस गयी थी. वहां शूटिंग करने के बाद अदिति बनारस के जीवन को नजदीक से देखना-समझना चाहती हैं.

जब अदिति से 'हीरोइन ओरिएंटेड' फिल्मो के बारे में उनका ख्याल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'मेरे ख्याल से तो अब बॉलीवुड से ‘हीरोइन ओरिएंटेड’ शब्द ही हटा दिया जाना चाहिए. तभी हमारी जेनरेशन में बदलाव आएगा क्योंकि फिल्में लोगों के जीवन को बहुत हद तक प्रभावित करती हैं. आज महिला व पुरुष नेक टू नेक काम कर रहे हैं. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है.'

अदिति ने यह भी कहा कि, 'आज फिल्मों के हिट होने के लिए हीरो-हीरोइन दोनों की जरूरत नहीं. फिल्म सिर्फ महिलाओं पर फोकस हो तो भी सुपरहिट हो सकती है. अब तो दोनों के बीच तुलना ही नहीं करनी चाहिए. लड़कियां मल्टी टास्कर हैं और वो इसे प्रूव भी कर रही हैं. उनके काम में न सिर्फ परफेक्शन होता है बल्कि वो विशिष्ट भी हैं.'

अदिति से उनकी ख्वाइश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, 'मेरी हमेशा से ख्वाहिश थी मणिरत्नम और संजय लीला भंसाली के साथ काम करूं. दोनों ख्वाहिशें पूरी हो चुकी हैं. मैंने छह साल में बहुत कम फिल्में की लेकिन मैं अपनी सभी फिल्मों से संतुष्ट हूं. सिनेमा को लेकर अगर आपका पैशन है तो जरूर इस इंडस्ट्री में आइए. यदि नौटंकीबाजी की धुन सवार है तो जरूर किस्मत आजमाइए लेकिन इससे पहले खुद पर भरोसा रखिए. अगर आप जल्दी पैसे कमाने की चाहत में यहां आएंगे तो आप कष्ट उठाएंगे.' आपको बता दे अदिति और संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' 22 सितम्बर को रिलीज़ होगी.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

हेजल के माँ बनने पर युवराज ने कहा, नहीं नहीं अभी नहीं थोड़ा करो इंतजार....

अब इस टेनिस स्टार पर जल्द ही बनने वाली है बायोपिक

टीवी शो 'बेहद' के सेट पर लगी आग, कुशाल ने बचाई अनेरी की जान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -