इस एक्ट्रेस ने तोड़ी मीटू पर चुप्पी, कहा- 'घटना के बाद नहीं मिला था 8 महीने तक काम'
इस एक्ट्रेस ने तोड़ी मीटू पर चुप्पी, कहा- 'घटना के बाद नहीं मिला था 8 महीने तक काम'
Share:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों से दूर होकर साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में सक्रिय है. हाल ही में अदिति ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई खुलासे किये और इस दौरान उन्होंने मी टू अभियान के बारे में भी कहा. आपको बता दें 21 दिसंबर यानी बीते कल ही अदिति की तेलुगू फिल्म अतंरिक्षम रिलीज हुई है. इस फिल्म में वे एस्ट्रोनॉट का रोल निभा रही हैं.

अदिति ने MeToo कैंपेन पर बोलते हुए कहा, ''जब मैंने अपने करियर की शुरूआत की थी तो मुझे पता नहीं था कि ऐसा भी होता है. मैं न्यूकमर थी. मैं एक प्रोटेक्टव फैमिली से हूं. सच कहूं तो मैं कभी ऐसी बुरी घटना का शिकार नहीं हुई हूं. बस एक घटना हुई थी, उससे भी मुझे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था. दरअसल, मुझे ऑप्शन दिया गया था करना है या नहीं. मैंने समझौता करने से मना कर दिया था. मुझे मालूम था कि मैं काम खो सकती हूं और मैंने खोया भी.''

इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ''मेरे पास इस घटना का कोई सबूत नहीं है. अब मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहती. आज मैं जो करना चाहती हूं वो कर रही हैं. मैं खुश हूं अपने काम से. हां उस समय मुझे दुख जरूर हुआ था. मैं सोचने लगी थी कि अब मुझे कभी काम नहीं मिलेगा. मैं रोने लगी थी तब मेरे मैनेजर ने मुझे समझाया. इस घटना के बाद मैं काफी नेगेटिव हो गई थी. मैंने अपनी मां को इस बारे में नहीं बताया था.''

इसके साथ ही अदिति ने अपनी बातचीत में ये भी बताया कि, 'मुझे 8 महीने तक काम नहीं मिला था. आजकल लोग मीटू पर बोल रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जब आपको लगे तब बोलो. आप किसी को बोलने के लिए फोर्स नहीं कर सकते. अब खुलेआम बात हो रही है. लेकिन इससे ज्यादा सामने आने की जरूरत है. लोगों के खिलाफ कड़े फैसले लेने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हाई अथॉरिटी पर एक्शन लेने से पहले ग्राउंड लेवल पर काम करने की जरूरत है.'

इस मशहूर एक्ट्रेस ने बताया साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में अंतर...

शादी के बाद दीपिका पादुकोण की तरह इस टीवी एक्ट्रेस ने कराया रॉयल फोटोशूट

जल्द आएगा लव ट्रायएंगल पर बेस्ड शो, इन 3 कलाकारों को मिला ऑफर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -