लेमन राइस से लाए खाने में नयापन
लेमन राइस से लाए खाने में नयापन
Share:

चावल भारत के हर हिस्से में खाए जाते है. कई लोगो का तो चावल के बिना खाना कम्पलीट होता ही नहीं है. यदि आप रोज रोज एक ही प्रकार के चावल खा कर बोर हो गए है और खाने में थोड़ी वैराइटी लाना चाहते है तो आपको लेमन राइस ट्रॉय करना चाहिए.

सामग्री:

1 बड़ा नींबू, चौथाई टी स्पून हल्दी पाउडर, 5 हरी मिर्च, चौथाई इंच का टुकड़ा अदरक, 1 टी स्पून नमक, डेढ़ कप चावल.

छौंक के लिए:

आधा टी स्पून सरसो, 1 टे.स्पून चने की दाल, 1 चुटकी हींग, 1 टी स्पून तेल.

विधि:

नींबू का रस निकाल लें इस रस में हल्दी पाउडर और नमक भी डाल दें. हरी मिर्च और अदरक को छोटे टुकड़ों में काट लें. एक पैन में तेल गर्म करें जब तेल गर्म हो जाये तो इसमें चने की दाल और हींग डालकर भूने. जब चने की दाल भुन कर ब्राउन हो जाये तो इसमें नींबू का रस भी डाल दें. चावल को उबाल लें इसमें नींबू का मिश्रण डाल कर मिलाकर गर्मागर्म लेमन राइस सर्व करें.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -