एडकॉम ने चाइनिस स्मार्टफोन कम्पनी जोपो से किया समझौता
एडकॉम ने चाइनिस स्मार्टफोन कम्पनी जोपो से किया समझौता
Share:

घरेलू फीचर फोन कंपनी एडकॉम ने बुधवार को कहा उसने चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोपो से समझौता किया है, जिसके तहत वह देश में जोपो के स्मार्टफोन की बिक्री, विपणन और मरम्मत का कार्य संभालेगी. एडकॉम के संस्थापक और अध्यक्ष संजीव भाटिया ने कहा, "हम भारत में जोपो के वितरक के तौर पर काम करेंगे. साथ ही हम देश में उनके फोन का विपणन भी करेंगे और उसकी सर्विसिंग भी करेंगे. भाटिया ने कहा, "एडकॉक के देश में 200 सर्विस केंद्र हैं, जिसमें जोपो के ग्राहकों को भी सेवा दी जाएगी. जोपो ने बुधवार को नया स्मार्टफोन 'स्पीड-7' भी पेश किया.

फोन की कीमत 16,999 रुपये है. जोपो मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन शू ने कहा, "हम इस साल तक कम से कम 10 लाख फोन की बिक्री कर लेना चाहते हैं. भारत में विनिर्माण योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिक्री में वृद्धि दर्ज किए जाने पर ही कंपनी यहां विनिर्माण के बारे में विचार करेगी. एडकॉम अभी दिल्ली स्थित संयंत्र में 1,20,000 फीचर फोनों का उत्पादन करती है. शू ने कहा कि कंपनी भारत को अपना प्रमुख बाजार बनाना चाहती है और अपनी वैश्विक स्मार्टफोन आय में भारत की हिस्सेदारी 30 फीसदी तक ले जाना चाहती है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -