Adani Returns! गौतम अडानी ने महज 105 मिनट में कमा डाले 45 हजार करोड़, फिर बढ़ा मार्किट कैप

नई दिल्ली: वो कहते हैं न कि, वक़्त कब बदल जाए, ये किसी को पता नहीं रहता। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद विवादों में घिरा अडानी ग्रुप अब वापस पटरी पर लौटने लगा है. दरअसल, 8 दिन के बाद जब शेयर बाजार 9वें दिन फिर शुरू हुआ, तो अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों की अधिक अच्छी शुरुआत नहीं थी, लेकिन बाजार खुलने के लगभग 105वें मिनट में कंपनी का शेयर 25 फीसदी की तेजी के साथ फर्राटे भर रहा था. इस दौरान अडानी इंटरप्राइजेज की कंपनी को लगभग 45 हजार करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. फ़िलहाल, अडानी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर लगभग 15 फीसदी की ​तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

दरअसल, मंगलवार (7 फ़रवरी) का दिन गौतम अडानी और अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर के लिए बेहद मंगलकारी साबित हो रहा है. कंपनी के शेयर में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ताज्जुब की बात तो ये है कि सोमवार तक कंपनी के शेयर में 24 जनवरी के बाद से 50 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल चुकी थी. आज मंगलवार के आंकड़ों पर गौर करें, तो कंपनी का शेयर आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 1568.05 रुपये पर मामूली गिरावट के साथ शुरू हुआ और कारोबार के 105 मिनट गुजर जाने के बाद 25 फीसदी की तेजी के साथ 1965.50 रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि एक दिन पहले के स्तर से कंपनी के शेयर में 393.1 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी. वर्तमान समय में यानी दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर कंपनी का शेयर 15 फीसदी की तेजी के साथ 1803 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

वहीं, दूसरी तरफ कंपनी के मार्केट कैप की बात करें, तो कुछ ही मिनटों में कंपनी को 45 हजार करोड़ रुपये का लाभ हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, ए​क दिन पहले कंपनी का शेयर 1572.40 रुपये पर बंद हुआ था तथा मार्केट कैप 1,79,548.69 करोड़ रुपये था. जब कंपनी का शेयर आज 1965.50 करोड़ रुपये पर पहुंचा, तो कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,24,435.86 करोड़ रुपये पर पहुँच गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में सुबह 11 बजे 44,887.17 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

हिंडनबर्ग के चक्रव्यूह में फंसे अडानी के लिए आई खुशखबरी, इस कंपनी ने कमाया जबरदस्त प्रॉफिट

एक रिपोर्ट से अडानी की लुटिया डुबाने वाला 'हिंडनबर्ग' खुद कैसे कमाता है अरबों डॉलर ?

अडानी ग्रुप के लिए लंदन से आई राहत की खबर, इस ब्रिटिश कंपनी ने जताया भरोसा

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -