style="text-align: justify;">टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने शादी कर ली है. खबरों की मानें तो टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' की स्टार साक्षी तंवर ने कुछ हफ्ते पहले एक बिजनेसमैन से शादी कर ली है. खबर आ रही है कि यह कोई अरेंज मैरिज नहीं है. काफी लंबे समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. टीवी की चर्चित हस्ती होने के कारण साक्षी को कभी भी मैरिज प्रपोजल्स की कमी नहीं रही. लेकिन वो हमेशा यह कह कर बात टालती रहीं कि उन्हें अपने करियर पर फोकस करना है.
पिछले साल एक इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था, मुझे अभी तक वो नहीं मिला है जिससे मैं शादी कर सकूं. अमूमन लोग प्यार ढूंढते हैं, लेकिन मेरे मामले में तो लगता है कि प्यार मुझे ढूंढेगा! मुझे लगता है कि आपका जन्म, आपकी शादी, जैसी बातें पहले से तय होती हैं. मैं शादी में पूरी तरह भरोसा करती हूं क्योंकि मैंने अपने परिवार में कई सफल शादियां देखी हैं. बहरहाल, साक्षी की जिससे शादी की चर्चा है, उस 'मिस्टर राइट' का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है.