'महज 24 घंटे के अंदर एक्शन ! इस स्पीड से हैरान हूँ..', राहुल की सांसदी जाने पर थरूर का बयान
'महज 24 घंटे के अंदर एक्शन ! इस स्पीड से हैरान हूँ..', राहुल की सांसदी जाने पर थरूर का बयान
Share:

नई दिल्ली: मानहानि के मामले में अदालत से 2 साल जेल की सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज शुक्रवार (24 मार्च) को लोकसभा सदस्यता निरस्त कर दी गई. एक दिन पहले गुजरात की सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को मानहानी के एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी, मगर ऊपरी कोर्ट में फैसले के खिलाफ अपील का समय भी दे दिया था. मगर, अदालत के फैसले के मात्र 24 घंटे के भीतर ही राहुल की सदस्यता निरस्त किए जाने के फैसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वह इस फैसले से स्तब्ध हैं. कांग्रेस ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी पर हुए एक्शन पर हैरानी जताते हुए कहा है कि, 'अदालत के फैसले के महज 24 घंटे के भीतर और फैसले के खिलाफ अपीली की प्रक्रिया जारी होने के दौरान ही इस कार्रवाई और इसकी रफ़्तार को लेकर मैं स्तब्ध हूं. यह यह हमारे लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत है.' फैसले के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि लोकतंत्र की हत्या करने लिए मोदी सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त की है. सरकार सच बोलने वालों का मुंह बंद करना चाहती है.

कांग्रेस ने राहुल की सदस्यता खत्म किए जाने पर केंद्र पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि हर साजिश के बावजूद राहुल गांधी यह लड़ाई हर कीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई करते रहेंगे. हमारी जंग  जारी है.

'गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी..', ये क्या बोल गए जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ?

'कर्नाटक में पतन की तरफ बढ़ रही भाजपा..', प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का हमला

'पीएम मोदी के नए भारत में लोकतंत्र सबसे निचले स्तर पर..', राहुल की सदस्यता जाने पर भड़कीं सीएम ममता

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -