‘’आपरेशन मुस्कान ’’ के तहत हो रही कार्रवाई
‘’आपरेशन मुस्कान ’’ के तहत हो रही कार्रवाई
Share:

मंदसौर  से  संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 

मंदसौर। जिला मंदसौर प्रदेश स्तर पर गुम अवयस्क बालक ,बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे ‘’आपरेशन मुस्कान ’’  के तहत अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 286/2022 धारा 363 भादवि. में दिनांक 01.08.22  को अपह्रत नाबालिक बालक को दस्तयाब किया गया।

 फरियादी का 17 वर्षीय बालक दिनांक 01.08.22 को मंदसौर कालेज में एडमिशन कराने का बोलकर घर से निकला था।  जो वापस घर नही आया तो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 286/2022 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान के अपहृत बालक को  दस्तयाब  करने मे सफलता हासिल की गई है ।    

आपको बता दे की  थाना प्रभारी दलौदा  संजीव सिह परिहार, के एल यादव, कार्य. सउनि. नरेन्द्र मकवाना,  प्र.आर. 301 रशीद पठान, प्रआर 530 शैलेंद्र सिंह आर 67 उमंग शर्मा, आर 556 पप्पु सिंह , आर 295 राकेश शर्मा,आर 804 विक्रम पाटीदार, मआर 07 लक्ष्मी पाटीदार , आर चालक 517 संदीप पुरोहीत  का  सराहनीय योगदान रहा।

हर लुक में खूबसूरती को भी मात देता है सुरभि चंदना

योगी के मंत्री संजय निषाद को MP-MLA कोर्ट का समन, जानिए पूरा मामला

हुंडई लॉन्च करने जा रही अपनी नई कार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -