7/11 बम विस्फोट : दोषियों ने पीडि़त परिवारों को लिखा पत्र
7/11 बम विस्फोट : दोषियों ने पीडि़त परिवारों को लिखा पत्र
Share:

मुंबई : मुंबई में वर्ष 2006 मे हुए बम धमाकों को लेकर दोषी ठहराए गए 12 लोगों ने अब पीडि़त परिवार के सदस्यों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार दोषियों की ओर से मुंबई हाईकोर्ट में विभिन्न तरह के पक्ष में पैरवी करे। विशेष न्यायालय द्वारा इस मामले में कहा गया कि इस मामले में 13 आरोपी सामने आए थे। जिसमें 12 को दोषी करार दे दिया गया। इन आरोपियों को लेकर सजा की घोषणा करीब 30 सितंबर को की जाएगी। मगर इसके पहले इस केस को लेकर दोषियों ने 9 पेज का पत्र पीडि़तों के परिजन को लिखा है।

जिसमें उन्होंने मांग की कि पीडि़त परिवार उनके साथ उच्च न्यायालय में खड़े हों। न्यायालय में एक याचिका दायर की जाए और पीडि़तों की ओर से अनुरोध किया जाए कि केवल गुनहगारों को ही सजा दी जाए निर्दोषों को न दी जाए। उन्होंने कहा कि उनके विरूद्ध गलत सबूत दिए गए। वे अपना गुनाह साबित कर सकते थे मगर इन सबूतों को छिपा दिया गया। असली अपराधी वे नहीं हैं असली अपराधी कोई और है। उल्लेखनीय है कि 11 जुलाई वर्ष 2006 को पश्चिमी अर्बन क्षेत्र में सात कोचों में हुए क्रमवार बम धमाकों में 189 यात्रियों की मौत हो गई थी इस हादसे में 824 घायल हो गए थे। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -