बिल्डर के दफ्तर से 40 लाख रुपए लेकर फरार हुआ अकाउंटेंट, जांच में जुटी पुलिस
बिल्डर के दफ्तर से 40 लाख रुपए लेकर फरार हुआ अकाउंटेंट, जांच में जुटी पुलिस
Share:

लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक बिल्डर के दफ्तर से उसका अकाउंटेंट कथित तौर पर धोखाधड़ी करके 40 लाख रुपये लेकर भाग गया है। घटना की शिकायत पर मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने जानकारी दी है बताया कि नोएडा सेक्टर-63 के जी- ब्लॉक में डीआर बिल्डर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड है। 

उन्होंने बताया कि इसके मालिक देवेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनका अकाउंटेंट राजेश कुमार एक हफ्ते पहले कंपनी से 40 लाख रुपया लेकर भाग गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी राजेश गाजियाबाद के लाल कुआं का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि जब पुलिस उसके घर पर पहुंची तो वह परिवार समेत फरार मिला। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

वहीं नोएडा सेक्टर-39 की सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स को इंस्टाग्राम पर आईफोन खरीदने का झांसा देकर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उससे 3.34 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

कार टच हो गई, तो कांवड़ियों ने ड्राइवर को पीटा

तीन बहनों ने लिया भाई की पिटाई का बदला, बीच सड़क पर की लड़के की पिटाई

जिनकी 5 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ बलात्कार, उसी परिवार को छोड़कर जाना पड़ा गाँव...राजस्थान का मामला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -