छत्तीसगढ़: ACB के दर्जनो अफसरों के ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही
छत्तीसगढ़: ACB के दर्जनो अफसरों के ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही
Share:

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़ें मामले में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए  प्रदेश के 12 से अधिक विभागों के दर्जनो से अधिक अफसरों के ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही की। एंटी करप्शन ब्यूरो की बस्तर में दो, बिलासपुर में एक और रायपुर में दो जगहों सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी जारी है। एसीबी ने अपनी छापेमार कार्रवाई सोमवार सुबह पांच बजे ही शुरू की है। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग समेत दर्जन भर विभागों के दर्जन भर से ज्यादा अधिकारियों के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई चल रही है। दुर्ग-भिलाई में महानदी परियोजना के एक्जीक्यूटिव ईंजीनियर (ईई) सुरेश पांडेय के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित निवास और तादुला डिवीजन 4 के प्रभारी SDO एन के जैन के पद्मनाभपुर स्थित निवास पर ACB की कार्रवाई चल रही है। 

बस्तर क्षेत्र में सुकमा के रेंजर अजय कावड़े के जगदलपुर स्थित निवास पर और जगदलपुर महिला बाल विकास अधिकारी एन टंडन के घर पर भी एसीबी ने छापामार कार्यवाही की है। सूत्रों के मुताबिक इस तरह की ताबड़तोड़ कार्रवाई फरवरी महीने में नान घोटाले के मामले में हुई थी। एसीबी ने बताया की हमे लगातार इन अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायते मिल रही थी व हमे इस दौरान अपनी जाँच में यह शिकायते सही पाई गई तभी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. एसीबी ने उम्मीद जताई है की इस छापे में हमे ज्यादा से ज्यादा अघोषित संपत्तियों का खुलासा होगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -