इन प्रतिभाशाली कलाकारों को कई बार आस्कर ​जीतने का मिला मौका
इन प्रतिभाशाली कलाकारों को कई बार आस्कर ​जीतने का मिला मौका
Share:

सिनेमाजगत में दुनिया की सबसे बड़ी ट्रॉफी ऑस्कर को मानी जाती है. इस ट्रॉफी को पाना हर कलाकार का सपना होता. पिछले 91 साल से दुनिया की बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को ये ऑस्कर अवार्ड दिया जा रहा है.लेकिन कौन हैं वो कलाकार जिन्होंने ऑस्कर पर अटूट छाप छोड़ी है? आइए आपको बताते हैं किसने कितनी बार ​जीता ये पुरस्कार 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कैथरीन हेपबर्न ने 4 बार ऑस्कर अपने नाम किया है. कोई दूसरी अभिनेत्री हेपबर्न की ऑस्कर पुरस्कारों में बराबरी नहीं कर सकी है. अपने खास अंदाज और अनोखी आवाज से हॉलीवुड में कैथरीन हेपबर्न की एक अलग ही छवि थी.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (1934, 1968, 1969, 1982)

जैक निकॉल्सन - 3

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ( 1976, 1998)  और सहायक भूमिका के लिए (1984)
अ फ्यू गुड मैन (फिल्म) में गुस्सैल कर्नल नेथन जेसप की भूमिका के लिए निकोल्सन को अकेडमी द्वारा नामांकित किया गया था. इस फिल्म में अदालत का सीन था, जिसमें निकोल्सन द्वारा बोला गया संवाद "यू कान्ट हैंडल द ट्रूथ" काफी पॉपुलर हुआ था.

वॉल्टर ब्रेनन - 3

सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका ( 1937, 1939, 1941)

डैनियल डे लुईस

'माई लेफ्ट फुट' 1989
‘देयर विल बी ब्लड’ 2008 
2012 में 'लिंकन'

अपने रोल के लिए पागलपन की हद पार कर देने वाले इस एक्टर ने अपने जीवन में बेहद कम फिल्में की हैं लेकिन ये उनकी एक्टिंग के प्रति समर्पण का ही असर है कि वे बेस्ट एक्टर के तौर पर अपनी तीन ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं.

मेरिल स्ट्रीप

द आयरन लेडी 2012
सोफी च्वॉइस 1983
सपोर्टिंग एक्ट्रेस (Kramer vs. Kramer)1980 

इंग्रिड बर्गमैन 3

गैसलाइट- 1944
अनास्तासिया- 1956
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री-मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (1974)

रैम्बो' के फैंस है कई बॉलीवुड कलाकार, इस बार फिल्म में होगी किडनैपर की खटिया खड़ी

'जेनिफर लोपेज' ने इस अनोखी ड्रेस को पहनकर की रैम्प वॉक, फिर बन गया नया ​इतिहास

इस दृष्टिहीन 22 वर्षीय प्रतिभागी ने जीता अमेरिकाज गॉट टैलेंट का खिताब

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -