ग्वालियर: मुरैना के सरकारी जिला अस्पताल में नवजातों की सिक न्यूली बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में आग लग गई. रविवार दोपहर में एयर कंडिशनर फटने से ही हादसा हुआ. आग लगते मौजूद स्टाफ ने तुरंत 35 नवजातों को खिड़की तोडकर बाहर निकाला. बाद में आग पर काबू पा लिया गया|
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में एसएनसीयू यूनिट है. जहाँ नवजातों को वार्मर मशीन पर रोग मुक्त करने के लिए रखा जाता है. रविवार दोपहर करीब एक बजे इस यूनिट के एसी में ब्लास्ट हो गया. इस कारण पूरी यूनिट में आग लग गई. जब आग लगी तब 35 बच्चे भर्ती थे. यूनिट में मौजूद डॉ. विकास शर्मा और नर्सों ने तुरंत बच्चों को आग से दूर किया. इसके लिए वार्ड की खिड़की का कांच तोडा गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया|
35 में से 18 बच्चों को ग्वालियर मेडिकल कालेज और मुरार अस्पताल की यूनिट में भेजा गया. कुछ बच्चों की हालत ठीक होने पर उनके परिजन घर ले गये. जानकारी के अनुसार एसी में ब्लास्ट शार्ट सर्किट के कारण हुआ. यदि वहां मौजूद डाक्टर और नर्सें तुरंत राहत नहीं पहुंचाते तो बच्चों की जान खतरे में पड जाती|