मात्र 600 रूपए में बनाए होम मेड एयर कंडीशनर (AC)
मात्र 600 रूपए में बनाए होम मेड एयर कंडीशनर (AC)
Share:

इन दिनों गर्मी का मौसम जारी है. देश में भरी गर्मी की मार पड़ रही है. कई राज्य सूखे की मार झेल रहे है. ऐसे में हम आपको आज मात्र हज़ार रूपए में होम मेड किफायती AC बनाने का तरीके बताने जा रहे है. जो कुछ हद तक आपको गर्मी से निजात देगा.

यह किफायती AC बनाने के लिए आपको इन सभी चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी-

- ढक्कन वाली प्लास्टिक की बाल्टी (100-150 रुपए) (इसकी जगह पेंट की बाल्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।)
- छोटा फैन (300-400 रुपए)
- प्लास्टिक की मोटी पाइप (शेर्लोट पाइप) (100 रुपए)
- काटने के लिए धारदार चाकू (कटर/आरी)
- चिपकाने के लिए Duct टेप (20-25 रुपए)
- ड्राय आइस (70-80 रुपए per/kg)

सबसे पहले प्लास्टिक की बकेट ले. उसके ढक्कन पर फैन रख के उतनी जगह पर मार्कर से मार्क बना ले. फिर ध्यानपूर्वक मार्कर से बनाए गए मार्क वाले हिस्से को काट अलग कर ले. अब बाल्टी के अंदर की तरफ दो डच टेप लगा ले. गोंद वाला हिस्सा अंदर की तरफ रखे. जिससे फैन आसानी से टेप पर चिपक जाये.

अब फैन को बाल्टी के ढक्कन पर रख दे जिससे फैन ढक्कन पर लगे टेप से चिपक जायेगा, अब ढक्कन और फैन के बीच बचे गैप पर अच्छी तरह से टेप लगा दे. अब ढक्कन को बाल्टी पर लगा दे. फिर बाल्टी पर तीन बड़े होल कर ले. होल इतने बड़े होना चाहिए. उसमे पाइप आराम से फिट हो जाए. 

अब एक पाइप ले कर उसके तीन बराबर हिस्से कर ले. इन हिस्सों को बाल्टी पर बनाए गए होल में फिट कर अच्छी तरह टेप से चिपका ले. आपको किफायती  AC मात्र 600 रूपए में बन कर तैयार है. 

अब अपना कमरा बंद करे, बकेट में ड्राई आइस दाल कर फैन को ऑन कर ले. आपका कमरा कुछ ही देर में पूरी तरह ठंडा हो जाएगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -