जेएनयू में तनाव, छात्र नेता को मिली धमकी

नई दिल्ली : जेएनयू में अभी भी तनाव है वहीं एक छात्र नेता को जान से मारने संबंधी धमकी मिलने के बाद यहां का माहौल गरम हो गया है। बताया गया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सौरभ शर्मा को मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यहां का छात्र नजीब अहमद अचानक लापता हो गया था और इसके बाद से ही विवि में स्थिति बेकाबू हो गई है।

बताया गया है कि नजीब का कुछ छात्रों से विवाद हुआ था और इस दौरान किसी छात्र ने नजीब को थप्पड़ मार दिया था और इसके बाद से ही वह होस्टल से गायब हो गया है। इधर छात्र नेता सौरभ शर्मा ने बताया कि उसे धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट से मिला है और धमकी के साथ ही कार्ल माक्र्स की तस्वीर भी उसे भेजी गई है।

शर्मा ने बताया कि धमकी भरे पत्र में यह लिखा गया है कि मुस्लिम लड़के को हाथ लगाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। धमकी भरे पत्र में पश्चिम बंगाल की घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है। फिलहाल मामला पुलिस को सौंप दिया गया है।

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट गठबंधन का परचम लहराया, मोहित पांडेय नए...

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -