जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में निवेश करने सामने आई एक और दिग्गज कंपनी
जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में निवेश करने सामने आई एक और दिग्गज कंपनी
Share:

अर्थव्यवस्था के बुरे हाल के बीच छह हफ्ते के भीतर ही रिलायंस के जरियो प्‍लैटफॉर्म्‍स को एक और नया निवेशक मिला है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, अबू धाबी की मुबादला इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी  जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में 1.85 फीसद हिस्‍सेदारी के लिए 9093.6 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस निवेश के साथ ही जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स ने विश्‍व की जानी मानी टेक्‍नोलॉजी और ग्रोथ कंपनियों से 87,655 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में मुबादला के अलावा फेसबुक, सिल्‍वर लेक, विस्‍ता इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और केकेआर ने निवेश किया है.

हथिनी की हत्या पर बोले रतन टाटा, कहा- इंसाफ जरूर होना चाहिए

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में आए मुबादला के इस निवेश की इक्विटी वैल्‍यू 4.91 लाख करोड़ रुपये है और एंटरप्राइज वैल्‍यू 5.16 लाख करोड़ रुपये है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड ने अपने बयान में कहा है, 'मुबादला इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी (मुबादला) जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में 9093.60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिसकी इक्विटी वैल्‍यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्‍यू 5.16 लाख करोड़ रुपये होगी.'

सोने में गिरावट जारी, अंतरराष्ट्रीय वायदा कीमतों ने भी किया निराश

अगर आपको नही पता तो बता दे कि RIL की सब्सिडियरी जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स एक नेक्‍स्‍ट जेनरेशन टेक्‍नोलॉजी प्‍लैटफॉर्म है जिसका फोकस उच्‍च गुणवत्‍ता वाली और सस्‍ती डिजिटल सर्विस भारत में उपलब्‍ध कराना है. इसके ग्राहकों को की संख्‍या 33.80 करोड़ है. टेलीकॉम सर्विस इकाई रिलायंस जियो भी जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स के तहत ही आती है. वही, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि दुनिया की सबसे बेहतर और डायवर्सिफायड निवेशकों में से एक मुबादला हमारे साथ पार्टनरशिप का फैसला किया है. वह भारत को डिजिटल राष्ट्र बनाने की हमारी यात्रा का हमसफर बनेंगे. अबू धाबी के साथ मेरे लंबे समय से संबंध हैं और मैनें देखा है कि यूएई की ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था को दुनिया से जोड़ने और विविधता के रंग भरने में मुबाडाला ने जबरदस्त काम किया है. हम मुबाडाला के अनुभव से लाभान्वित होने के लिए तत्पर हैं.' 

आम्रपाली दुबे का हॉट गाना इंटरनेट पर लगा रहा आग, यहां देखे वीडियों

सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट, जानिए आज की कीमतेंआसानी से

समाप्त कर सकते है EPF निकासी क्लेम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -