अनुपस्थित मतदान कार्मिक के विरूद्ध होगी कार्यवाही
अनुपस्थित मतदान कार्मिक के विरूद्ध होगी कार्यवाही
Share:

जौनपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि कोई मतदान कार्मिक यदि अनुपस्थित पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी के साथ ही विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।

प्रशिक्षण में यदि किसी मतदान कार्मिक को कोई अपरिहार्य स्थित में प्रशिक्षण में भाग लेने में असुविधा है तो प्रशिक्षण से पूर्व विभागाध्यक्ष की स्पष्ट संस्तृति से प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/सीडीओ से अवकाश स्वीकृति कराना होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान ड्यूटी कटवाने वाले मतदान कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी।

उन्होंने बताया कि टीडी इण्टर कालेज में द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में 26 फरवरी 2017 को प्रथम पाली 9-30 से 12-30 बजे तक पार्टी संख्या 1 से लेकर 224 तक द्वितीय पाली अपरान्ह 1-30 बजे से 4-30 बजे तक पार्टी संख्या 225 से 448 तक, 27 फरवरी 2017 को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 449 से लेकर 823 तक द्वितीय पाली अपरान्ह में पार्टी संख्या 824 से 1198 तक, 28 फरवरी 2017 को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 1199 से लेकर 1573 तक द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 1574 से 1948 तक, 1 मार्च 2017 को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 1949 से लेकर 2323 तक द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 2324 से 2698 तक, 2 मार्च 2017 को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 2699 से लेकर 3073 तक, द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 3074 से लेकर 3448 तक, 3 मार्च 2017 को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 3449 से 3791 तक के मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उत्तरप्रदेश चुनाव के चौथे चरण में 61% वोटिंग

जब पार्टी चुनाव चिन्ह के साथ वोट डालने पहुंचे मौर्य

मुम्बई का महापौर शिवसेना पार्टी से ही होगा- उद्धव ठाकरे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -