अपने फ़िल्मी करियर में अमिताभ बच्चन के साथ कई सारी फिल्मे कर चुके ऋषि कपूर का कहना है कि अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के बिल्कुल उलट है. ऋषि ने अमिताभ के साथ फिल्म 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथोनी', 'नसीब', 'कुली' और 'अजूबा' में काम किया है. ऋषि अब अमिताभ के पुत्र अभिषेक के साथ फिल्म 'ऑल इज वेल' में नजर आने वाले हैं. ऋषि का कहना है कि अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्चन से बिल्कुल उलट हैं. ऋषि ने कहा अभिषेक दिल से बिल्कुल बच्चे जैसा है. वह बहुत ही अच्छा एक्टर है. सेट पर वह बहुत ही मजाकिया और खुशमिजाज रहता है.
अमितजी बहुत ही रिजर्व टाइप के इंसान हैं, जबकि अभिषेक मस्तमौला बच्चा है. अमित जी सेट पर ज्यादा बात नहीं करते, बस अपने काम से काम रखते है. अभिषेक अपने पिता के बिल्कुल उलट है. मुझे खुशी है कि उन्हें फिल्मों में तबज्जो मिलने लगी है. उन्हें वैसी फिल्में मिल रही हैं, जैसी वे चाहते हैं और वे अपने काम को एन्जॉय कर रहे हैं. वे काफी मेहनत करने वाले एक्टर हैं. उन्होंने कहा कि मैं अभिषेक को पसंद करता हूं, क्योंकि ऐसे कम ही एक्टर होते हैं. जिन्हें कुछ कर गुजरने का जूनून होता है. और अभिषेक को एक्टिंग का शौक है. आपको बतादे की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन इर ऋषि कपूर के आलावा आसीन भी नजर आएँगी.