ऐश्वर्या के बाद अब अभिषेक के साथ काम करेंगे संजय

बॉलीवुड में थ्रिलर फिल्म बनाने के लिए मशहूर निर्देशक संजय गुप्ता एक बार फिर थ्रिलर फिल्म का निर्माण करने वाले है. हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर फिल्म जज्बा का निर्माण करने वाले निर्देशक संजय इस बार अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म बनाएंगे. अभिषेक इस फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म का नाम एक था गैंगस्टर बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि फिल्म हुसैन जैदी की साल 2014 में आई किताब 'बाईकुला टू बंगकोक' पर आधारित होगी.

यह किताब डोंगरी टू दुबई का सीक्वल थी. जिसका निर्माण साल 2012 में किया गया था. इस फिल्म में इस बात को बताया जाएगा की केरे युवाओ को पैसो का लालच देकर गैंगस्टर बनाया जाता है. साथ ही इसमें बताया जायेगा की कैसे अरुण नायक छोटा राजन और अरुण गवली गैंगस्टर बने.

लेकिन फिल्म में इनके किरदार नहीं होंगे. फिल्म का नाम पहले मुंबई सागा रखा गया था. लेकिन कहानी में बदलाव को देखते हुए इसका नाम एक था गैंगस्टर कर दिया गया.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -