तो अगले महीने से शुरू होगी 'बंटी और बबली अगेन' की शूटिंग

तो अगले महीने से शुरू होगी 'बंटी और बबली अगेन' की शूटिंग
Share:

साल 2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' में अपनी हॉट कैमिस्ट्री से अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने लाखों-करोड़ो लोगो के दिलों को जीत लिया था. इसके बाद अब 14 साल बाद रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन फिर एक साथ शाद अली के डाटरेक्शन में बनी फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ दिनों पहले इसकी खबर आई थी कि इसका सीक्वल बनने वाला है. अब ये बात तय होती दिखाई दे रही है. 

जानकारी के अनुसार ऐसी खबर आ रही है कि फिल्म का टाइटल 'बंटी और बबली अगेन' होगा, इसके अलावा रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन अगले महीने से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. ये बात खास है कि इसमें फिर से अपको अभिषेक और रानी एक साथ देखने का मौका मिलेगा. इस बारे में बात करते हुए एक सोर्स ने बताया कि फिल्म के लिए जून में मुंबई में सेट बनाया जाएगा, इसके साथ ही शूट भी अगले महीने से ही शुरू हो जाएगा.

इसके अलावा रिपोर्ट ऐसी भी आ रही है कि पिछले काफी समय से बंटी और बबली के सीक्वल के बारे में सोचा जा रहा था, लेकिन अब जाकर चीजें आगे बढ़ पाई हैं. वहीं सोर्स ने ये भी बताया कि बंटी और बबली के मेकर्स सीक्वल में भी ऑरिजनल कॉस्ट को ही ले रहे हैं, और ये लोग अगले महीने से शूटिंग शुरू कर देंगे. बंटी और बबली बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है.

फिल्म की कहानी इस तरह थी कि राकेश त्रिवेदी (अभिषेक बच्चन) और विम्मी सलुजा (रानी मुखर्जी) दोनो ही एक स्मॉल टाउन से रहते हैं, और दोनो का सपना होता है बहुत ही अमिर और प्रसिद्ध बनाना. फिल्म की कहानी इस पर आधारित है कि कैसे दोनो कॉन आर्टिस्ट बन जाते हैं. बंटी और बबली में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के अलावा अभिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

काम से ब्रेक लेकर गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं राजकुमार राव

जब Housefull 4 के सेट पर पहुंचे शिखर धवन, विद्या और सलमान..

सलमान की बढ़ती उम्र के कारण ये एक्ट्रेस नहीं कर पाएंगी उनके साथ काम

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -