जन्मदिन विशेष : जब अभिषेक बने बोल बच्चन
जन्मदिन विशेष : जब अभिषेक बने बोल बच्चन
Share:

बोल बोल बोल बच्चन..सुन सुन बोले क्या बच्चन.. इस गाने के बोल से ही आप समझ गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे है. हम बात कर रहे है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की. जी हाँ बॉलीवुड में अपने गंभीर अभिनय, हास्य या फिर गाने पर डांस का कोई सीन उसे अपने ही अंदाज में पेश करने वाले अभिनेता अभिषेक बच्चन का आज जन्मदिन है.

महानायक अमिताभ बच्चन और लोकप्रिय स्टार अभिनेत्री जया भादुड़ी बच्चन के पुत्र अभिषेक को बाॅलीवुड में उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है, हालांकि महानायक अमिताभ बच्चन से उनकी तुलना ने अभिषेक पर अभिनय का दोहरा दबाव डाल दिया, मगर अभिषेक ने इस चुनौती को सफलता में बदल डाला. 5 जनवरी 1976 को मुंबई में जन्मे अभिषेक को अभिनय विरासत में मिला. बचपन से ही अभिषेक फिल्मी दुनिया को करीब से देखते आए हैं.

अभिषेक ने भी बाॅलीवुड का रूख किया. उन्होंने अपनी पहली फिल्म मल्टीस्टारर रिफ्यूजी की. इस फिल्म में जहां सुनील शेट्टी, इनके सामने थे वहीं लोकप्रिय सिने स्टार रणधीर कपूर की छोटी बेटी करीना कपूर इनके सामने थीं. हालांकि अभिषेक को इस फिल्म से प्रोत्साहन मिला. इसके बाद अभिषेक ने तेरा जादू चल गया, ढाई अक्षर प्रेम के, बस इतना सा ख्वाब है, हां मैंने भी प्यार किया है, शरारत, मुंबई से आया मोरा दोस्त, मैं प्रेम की दीवानी हूं, ओम जय जगदीश, एलओसी कारगिलन, कुछ ना कहो आदि में अभिनय किया. इसमें अभिषेक की फिल्म बस इतना सा ख्वाब है को अधिक सफलता तो नहीं मिल पाई मगर फिल्म में अभिषेक की भूमिका की सराहना की गई.

दूसरी ओर फिल्म एलओसी कारगिल में भी अभिषेक की भूमिका का सराहा गया. इसके बाद अभिषेक बच्चन ने सुपर स्टार अजय देवगन के साथ फिल्म युवा में अभिनय किया. फिल्म युवा वर्ष 2004 में रिलीज़ हुई जिसके बाद अभिषेक की प्रतिभा को लोग अलग नज़रिए से देखने लगे. इस दौरान अभिषेक बच्चन को फिल्मों की थिम, दर्शकों का मिजाज़, स्क्रिप्ट, समय की मांग, कहानी, निर्देशक और सहकलाकारों की बातें समझ में आने लगीं.

यहां से अभिषेक को कुछ सफलता मिली. अभिषेक ने फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से शादी की दोनों की एक बेटी है जिसका नाम अराध्या है. अभिषेक अपने करियर में धूम, धूम 2 , धूम 3 , बोल बच्चन, ब्लफमास्टर, गुरु, हैप्पी न्यू ईयर, बुनतीऔर बबली , सरकार, पा, दोस्ताना जैसी फिल्मो में काम कर चुके है. हाल ही में वे फिल्म आल इस वेल में नजर आये थे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -