नोबल प्राइस ​विनर अभिजीत बैनर्जी ने तिहाड़ जेल में बिताए थे कुछ दिन, इस पर स्वरा भास्कर ने कही शानदार बात
नोबल प्राइस ​विनर अभिजीत बैनर्जी ने तिहाड़ जेल में बिताए थे कुछ दिन, इस पर स्वरा भास्कर ने कही शानदार बात
Share:

नोबेल पुरस्कार के लिए भारतीय मूल के अमेरिकन अर्थशास्त्री प्रोफेसर अभिजीत बैनर्जी को उनकी फ्रेंच-अमेरकिन पत्नी एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर के साथ 2019 के लिए अर्थशास्त्र में चुना गया है. ख़बर आते ही देशभर में अभिजीत बैनर्जी की इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताई जा रही है और उन्हें बधाई दी जा रही है.बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी अभिजीत बैनर्जी को बधाई देते हुए इसे पूरे देश के लिए गौरव का पल बताया है.

The Sky Is Pink : जानिए फिल्म की धीमी शुरूआत के बाद चौथे दिन का कलेक्शन

मीडिया ​रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर अभिजीत बैनर्जी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र रहे हैं. छात्र जीवन के दौरान एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उन्हें कुछ दिन तिहाड़ जेल में भी रहना पड़ा था. कहते हैं कि इस दौरान उन्हें एहसास हुआ कि ग़रीबों को किस तरह का खाना मिलता होगा, जो भविष्य में उनकी रिसर्च का अहम आधार बना. बहरहाल, पूरे देश के साथ बॉलीवुड भी प्रोफेसर बैनर्जी की इस उपलब्धि से ख़ुश है. 

फिल्म मेड इन चाइना का नया गाना वलम हुआ रिलीज, मौनी रॉय रोमांटिक अंदाज में आई नजर

अपने बयान को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा- अर्थशास्त्र के लिए नोबेल प्राइज़ जीतने के लिए अभिजीत बैनर्जी को बधाई. भारत के लिए गर्व का पल. इस बात को ज़ाहिर किये बिना नहीं रह सकती कि दूसरी चीज़ों के साथ वो जेएनयू के पूर्व छात्र हैं. दिया मिर्ज़ा ने लिखा कि ग़रीबी उन्मूलन पर रिसर्च के लिए नोबेल पुरस्कार मिलने पर अभिजीत बैनर्जी समेत तीनों लोगों को बधाई. रवीना टंडन और अनिल शर्मा ने भी तीनों विजेताओं को बधाई दी.

फिल्म कबीर सिंह का डायलॉग लिखकर टिकटॉक स्टार ने की लड़की की हत्या, डायरेक्टर ने कही ये बात

फिल्म पति पत्नी और वो के पोस्टर में कार्तिक आर्यन ने मारी आंख तो, पत्नी ने किया कुछ ऐसा

फिल्म पति पत्नी और वो के पोस्टर में कार्तिक आर्यन ने मारी आंख, जानिए रिलीज डेट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -