बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के लिए पिछला साल काफी जबरदस्त रहा था. साल 2018 में 'बधाई हो(Badhai Ho)' से लेकर 'अंधाधुन(Andhadhun)' कई बेहतरीन फिल्मों से उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा हिंदी सिनेमा में मनवाया है. वहीं काफी जल्द वे आर्टिकल 15 (Article 15 Trailer) में नजर आएंगे.
फ़िलहाल आपको बता दें कि इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें एक बार फिर उनकी दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि रियालिटी शो 'रोडीज' से अपना करियर शुरू करने वाले आयुष्मान खुराना ने बतौर वीजे भी काम किया है और वे ये एक बेहतरीन सिंगर भी हैं.
बता दें कि हाल ही में इस एक्टर ने मुंबई मिरर के एक इंटरव्यू में के तरह की बातें की है. उन्होंने कहा कि मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान में कई पुलिस ऑफिसर से मिला। मेरा एक दोस्त जो दिल्ली में सीनियर आईपीएस ऑफिसर है, उससे भी मैं मिला. उनके मुताबिक, मैं जब लखनऊ में इसकी शूटिंग कर रहा था तब भी पुलिस चौकी में बैठकर उनके कामों को ध्यान से देखता था. आगे उन्होंने म्यूजिक पर बात करते हुए कहा कि हर फिल्म में मैं एक गाना जरूर गाता हूं ताकि मेरा ये लगाव कायम रहे और अगर मुझे मौका मिलेगा, तो मैं ऐसी फिल्म में काम करूंगा, जो किसी सिंगर की लाइफ पर बने. आगे उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि शायद मैं किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना पसंद करूं.
भारत : सलमान के लुक का इंदौर से ख़ास कनेक्शन, बूढ़े किरदार पर कहा कुछ ऐसा
गुलशन कुमार बायोपिक : 'मोगुल' में होंगे आमिर, एक साथ करेंगे दो बड़े कारनामे !
चीन : काबिल के प्रमोशन के लिए पहुंचे ऋतिक-यामी, 'एक पल का जीना' पर किया धमाकेदार डांस
अभिषेक ने जाहिर की इच्छा, तो क्या अब 'हैप्पी न्यू ईयर' का बनेगा सीक्वल