अमृतसर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के मोर्चे ने अभी तक पंजाब में ठीक से चुनाव प्रचार भी नहीं किया है कि उनके मोर्चे आवाज़-ए-पंजाब से नेताओं की टूट हो रही है। दरअसल पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के इस मोर्चे से प्रमुख नेता बैंस हटते नज़र आ रहे हैं। इस बात की जानकारी सामने आई है कि आवाज़ ए पंजाब में शामिल बैंस बंधु आम आदमी पार्टी को सहयोग कर सकते हैं।
जी हां, दोनों भाई आप में शामिल तो नहीं होंगे लेकिन जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आम आदमी पार्टी बैंस बंधुओं द्वारा प्रत्याशी के तौर पर जिस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा जाएगा वहां आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। जब बैंस बंधु चुनाव जीतेंगे तो आम आदमी पार्टी को सहयोग देंगे।
गौरतलब है कि बैंस बंधु परगट सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के संयुक्त प्रयासों वाले आवाज ए पंजाब मोर्चा में शामिल हुए थे। मगर अब आम आदमी पार्टी द्वारा इस तरह के प्रस्ताव मिलने के बाद माना जा रहा है कि वे आप को सपोर्ट करेंगे। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई अधिकृत जानकारी किसी भी दल की ओर से नहीं दी गई है। वैसे स्वयं नवजोत सिंह सिद्धू और परगट सिंह द्वारा किसी अन्य दल के साथ अपने मोर्चे को ले जाने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।