'बजरंगी भाईजान' फिल्म मे हर्षाली मल्होत्रा ने सलमान खान के साथ काम किया था। सलमान खान के साथ टीवी की एक और चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यु करने के लिये तैयार है। आशिका भाटिया टीवी सीरियल 'मिरा' और 'परवरिश : कुछ खट्टी- कुछ मीठी' मे लीड रोल कर चुकी है। आशिका भाटिया ने सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' मे सलमान की छोटी बहन का रोल किया है। आशिका ने बताया कि यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। आशिका अपने रोल को लेकर बहुत खुश और उत्साहित है।
आशिका ने इस फिल्म की शूटिंग मे बहुत मजा किया है। आशिका ने कहा कि उन्होने इस फिल्म को करने के दौरान बहुत सारी बाते भी सीखी है। आशिका ने कहा कि सलमान खान के साथ फिल्म करके वे बहुत खुश है। आशिका अभी सिर्फ 16 साल की ही है। उन्होने अभी अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की है। वे 11वी मे पढ़ती है। जब वे 9 साल की थी तब से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। 2013 मे आशिका ने 'गुमहार' सीरियल मे भी काम किया था।