एक अप्रैल से भस्म आरती सशुल्क
एक अप्रैल से भस्म आरती सशुल्क
Share:

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 01 अप्रैल से सशुल्क होगी। ऑनलाइन बुकिंग के लिये अब दर्शनार्थियों को 100 रूपये प्रतिव्यक्ति तथा ऑफलाइन काउंटर से बुकिंग के लिये 10 रूपये प्रतिव्यक्ति शुल्क निर्धारित किया गया है। साथ ही समस्त विभागों को श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा आवंटित भस्म आरती अनुमति कोटे को समाप्त कर दिया गया है। 31 मार्च से समस्त विभाग मन्दिर काउंटर पर शुल्क जमा कराकर ही भस्म आरती बुकिंग करा सकेंगे।

इस आशय के आदेश कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री संकेत भोंडवे ने जारी कर दिये हैं। गौरतलब है कि भस्मारती शुल्क लेने का विरोध शहर में हो रहा है तो वहीं बाहर से आने वाले आस्थावानों द्वारा भी शुल्क वापस लेने की मांग की जा रही है। इसके अलावा कांग्रेस भी शुल्क के विरोध मंे मैदान में आ गई है। हालांकि प्रशासन का यह कहना है कि सशुल्क भस्मारती होने से न केवल श्रद्धालुओं को किसी तरह से असुविधा नहीं होगी तो वहीं कतिपय लोगों द्वारा भस्मारती के नाम पर की जाने वाली लूट पर भी रोक लगाई जा सकेगी।

महाकालेश्वर में भस्म आरती सशुल्क करने से व्यवस्थाएं बेहतर होंगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -