ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या जो की अब पांच साल की हो गई है व अभिषेक व ऐश्वर्या ने बढ़ी ही सादगी से अपनी बेटी आराध्या का जन्मदिन मनाया. सुनने में आया है कि ऐसे में अभिषेक बच्चन को भी अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक प्यारा सा सरप्राइज भी मिला है.
आपको बता दे कि अभिषेक को मिले इस सरप्राइज के कारण अभिषेक इतने आतुर थे कि उन्होंने यह मन में यह बातें रही नही व उन्होंने रात को ही सोशलमीडिया साइट्स ट्विटर पर अपने ट्वीट में कहा कि, 16 नवंबर को टि्वटर पर 10 मिलियन फॉलोअर हो गए.' इसके साथ ही आगे अपने ट्वीट में कहा कि, 'मेरी बेटी के बर्थडे पर मेरे क्रू ने मुझे यह गिफ्ट दिया है। दस मिलियन!! हमारा क्रू बढ़ रहा है!! आप सभी को खूब प्यार और सम्मान.'
वैसे भी ऐश्वर्या की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में हमे आराध्या की मॉम का शानदार अभिनय देखने को मिला है. व फिल्म ने अभी तक ऑवरऑल 150 करोड़ रूपये से ज्यादा का व्यवसाय भी कर लिया है.
सेक्सी ब्लैक प्लेसूट में नजर आई मोहतरमा