'गुजरात में AAP की ही सरकार बनेगी..', केजरीवाल ने लिखकर दिया
'गुजरात में AAP की ही सरकार बनेगी..', केजरीवाल ने लिखकर दिया
Share:

अहमदाबाद: गुजरात में रविवार (27 नवंबर) को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस-वार्ता की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली है. केजरीवाल ने कागज पर लिखकर दिया है कि गुजरात में AAP की सरकार बनने जा रही है. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर देंगे. हम पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम की अधिसूचना जारी कर चुके हैं. यहां पुलिस, टीचर, ट्रांसपोर्ट, आंगनबाड़ी कर्मचारी और संविदा कर्मचारियों के काफी सारे मुद्दे हैं. हम सभी का समाधान करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा गुजरात के लोगों पर हमला कर रही है. हमारे साथ कुछ भी कर लो, मगर लोगों पर हमला मत करें. भाजपा की बौखलाहट की वजह है. केजरीवाल ने कहा कि, भाजपा को वोट देने की बात कहने वाले से 5 मिनट बात करो, तो हर कोई भाजपा छोड़ AAP को वोट देने को बात करता है. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा एक वीडियो बनाने की कंपनी बन चुकी है. भाजपा की गारंटी है कि प्रत्येक वार्ड में एक वीडियो की दुकान खोलेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली की जनता इस बार ये तय करेगी कि उनको वीडियो बनाने की कंपनी चाहिए या उनके बच्चों का भविष्य बनाने वाली पार्टी चाहिए. AAP सुप्रीमो ने कहा कि तीन चीजें साफ-साफ निकल कर आ रही हैं. पहली- गुजरात की आम जनता, भाजपा को वोट नहीं देने की बात खुलकर कहने से डरती है. दूसरी- कांग्रेस का मतदाता खोजने से भी नहीं मिलता है. तीसरी- भाजपा का बहुत बड़ा वोटर बेस AAP को वोट देने जा रहा है. इस बार पूरा गुजरात परिवर्तन मांग रहा है.

G-20 के अध्यक्ष बनने को लेकर PM मोदी ने मन की बात में कही ये बड़ी बात

भारत जोड़ो यात्रा: महू में बुलेट चलाते नज़र आए राहुल गांधी, जीतू पटवारी ने लगाई दौड़, Video

भारत जोड़ो या कांग्रेस तोड़ो ? राहुल की 'यात्रा' के बीच भाजपा में शामिल हुए 700 कांग्रेसी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -