ISIS आतंकी मोहसिन अहमद को AAP विधायक ने बताया बेकसूर
ISIS आतंकी मोहसिन अहमद को AAP विधायक ने बताया बेकसूर
Share:

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली में आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmad) को बीते रविवार को गिरफ्तार किया जा चुका है। जी हाँ और मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद आईएसआईएस के कई खतरनाक मंसूबों का खुलासा भी हो चुका है। आपको बता दें कि मोहसिन की गिरफ्तारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) द्वारा की गई है हालाँकि अब इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। जी दरअसल बीते रविवार को यह जानकारी मिली है कि मोहसिन आईएसआईएस के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है और वह कट्टरपंथी है।

केवल यही नहीं बल्कि उसे भारत के साथ-साथ विदेशों से आईएसआईएस के लिए पैसा इकट्ठा करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। इसके अलावा एक अन्य दावे के मुताबिक वह इन पैसों को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए आईएसआईएस की मदद के लिए सीरिया और अन्य देशों में भेजता था। अब इन सभी के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मोहसिन की गिरफ्तारी को नजायज बता दिया है। जी दरअसल अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर कहा है कि 'एनआईए द्वारा जामिया के छात्र मोहसिन की गिरफ्तारी सरासर गलत और असंवैधानिक है।' वहीं उन्होंने आगे लिखा है कि 'बीजेपी और RSS वालों ने ISIS के नाम पर मुसलमानों को बदनाम और परेशान करने का नया तरीका निकाला है, मोहसिन बेकसूर है और उसका किसी भी असामाजिक तत्व के साथ कोई सम्बंध नहीं रहा है। मोहसिन को जल्द रिहा किया जाए।'

आप सभी को बता दें कि यह भी बताया जा रहा है कि जामिया में पढ़ने वाले छात्रों ने ही मोहसिन के बारे में जानकारी दी थी। वह विश्वविद्यालय के छात्रों को आईएसआईएस की विचारधारा से जोड़ने का काम भी करता था। जी दरअसल मोहसिन मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है और वह तीन महीने पहले ही पटना से दिल्ली आया था। ऐसा भी बताया जा रहा है कि इंटर की पढ़ाई करने बाद उसे बी-टेक करने के लिए घर वालों ने दिल्ली भेजा था और वह पटना के दीघा इलाके का रहने वाला है। वहीं दूसरी तरफ आईएसआईएस के साथ मोहसिन के रिश्ते सामने आने के बाद एनआईए उसके करीबी दोस्तों से भी पूछताछ कर सकती है।

मदरसे में अवैध रूप से काटे जा रहे थे पशु, मौलाना समेत 4 गिरफ्तार

महाराष्ट्र से लेकर मध्यप्रदेश तक में होगी तेज बारिश, जानिए आपके शहर का हाल

मनरेगा पर गिरिराज सिंह ने राज्यों को दी चेतावनी, कहा- भुगतना पड़ेगा खामियाज़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -