अमित शाह से मिले आप नेता, दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर सौंपा ज्ञापन
अमित शाह से मिले आप नेता, दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर सौंपा ज्ञापन
Share:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मसले पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान आप नेताओं ने राजधानी की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर अमित शाह को एक ज्ञापन भी सौंपा. आप विधायक संजय सिंह ने कहा कि, हमने आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हमने उनसे दिल्ली पुलिस कमिश्नर, सीएम अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री की उनके अधिकारियों के साथ एक बैठक कराने का आग्रह किया, ताकि पूरी स्थिति की जांच की जा सके.

सिंह ने आगे कहा कि इसके बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए जरुरी कदम उठाए जा सकते हैं. सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले भी राजधानी की कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया था, मगर जिस तरह से दिल्ली में अपराध का स्तर लगातार बढ़ रहा है, वह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की हत्या की जा रही है और सड़कों पर गोलियां दागी जा रही हैं.

संजय सिंह ने कहा कि, "चौबीस घंटों के भीतर दिल्ली में नौ हत्याएं हुई हैं. एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई. चेन-स्नैचिंग के मामले तक़रीबन हर रोज दर्ज किए जा रहे हैं." आप के एक अन्य विधायक सुशील गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन सौंपा है.

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने दिया इस्तीफा, अब संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

मैथिलि भाषा को लेकर दिल्ली में सियासत गर्म, भाजपा ने आप पर साधा निशाना

बाढ़ पीड़ितों के लिए नितीश कुमार ने खोला सरकारी खज़ाना, विधानसभा में किया बड़ा ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -