आप विधायकों ने की सुरक्षा की मांग
आप विधायकों ने की सुरक्षा की मांग
Share:

नईदिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। इस दौरान विधायकों ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली का वातावरण है उसे देखते हुए तो यही लगता है कि उन्हें खतरा है। जिसके लिए उन्होंने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल से सहायता की मांग की है। गौरतलब है कि विधायकों ने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग भी की। उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को निशाने पर लिया जा रहा है।

 उन पर तरह तरह के आरोप लगाए जाते हैं तो कभी उन पर हमले का प्रयास होता है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी स्याही फैंकने का घटनाक्रम घटित हो चुका है। ऐसे में विधायकों ने सुरक्षा की मांग की है। हालांकि सुरक्षा की यह मांग विधानसभा परिसर में ही की गई है।

विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल द्वारा कहा गया कि इस मसले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उनका कहना था कि इस तरह के मसले को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से वे भेंट करेंगे। विधायकों का कहना था कि सुरक्षा के लिए पुलिस का स्टाफ ही उपलब्ध नहीं होता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -