VK सिंह के खिलाफ आम आदमी पार्टी पहुंची थाने
VK सिंह के खिलाफ आम आदमी पार्टी पहुंची थाने
Share:

नई दिल्ली : आप ने केंद्रीय मंत्री वी के सिंह द्वारा दिए गए बहुचर्चित बयान के खिलाफ केस दर्ज कराई है। आप नेता आशुतोष का कहना है कि सिंह ने दलितों का अपमान किया है। उन्होने दलितों की तुलना कुत्ते से की है, जो उनका अपमान है। यह अनूसूचित जाति और जनजाति का घोर अपमान है।

एसपी को लिखित बयान देने के बाद आशुतोष ने यह भी कहा कि उनकी एसीपी से बात हुई है। उन्होने आश्वासन दिया है कि वो जाँच करेंगे और जरुरत पड़ी तो पूछताछ के लिए भी बुलाएँगे। कानून सबके लिए समान है। उन्होने यह भी कहा कि पुलिस सरकार के अंदर में है, ऐसे में सरकार केस को प्रभावित कर सकती है।

बता दें कि गुरुवार को वी के सिंह ने दलितों को जलाए जाने के मुद्दे पर कहा था कि कुत्ते को पत्थर से भी मारो, तो सरकार ही दोषी है। उसके लिए कांग्रेस, बसपा व आप समेत कई पार्टियों ने उन पर धावा बोल दिया। हांलाकि इसके लिए उन्होने माफी मांग ली थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -