दिल्ली : राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने को लेकर होने वाली आम आदमी पार्टी की पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमिटी की मीटिंग केजरीवाल के आवास पर चल रही थी. जो खत्म हो गई है वहीं इस बैठक में संजय सिंह सहित सुशिल नवीन गुप्ता के नाम पर लगी मौहर लग गई है .बताया जा रहा है कि इस बैठक के लिए पार्टी ने अपने दो प्रमुख नेताओं को नहीं बुलाया है. इनमें कुमार विश्वास के साथ संजय सिंह भी हैं.हालांकि आप नेता आशुतोष भी बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.
बुधवार की सुबह आम आदमी पार्टी की पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमिटी की मीटिंग के लिए भी कुमार विश्वास नहीं पहुंचे. जानकारी के मुताबिक कुमार विश्वास को मीटिंग के लिए बुलाया भी नहीं गया है. दूसरी ओर पार्टी ने कुमार विश्वास को ये भी नहीं बताया है कि अगर उन्हें नहीं भेजा जाएगा तो उनकी जगह किसे राज्यसभा भेजा जाएगा.
अंडमान से नए साल की छुट्टी मनाकर दिल्ली लौटे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के सामने राज्यसभा के तीन चेहरे तय करने की सबसे बड़ी चुनौती है. पार्टी के अंदर और बाहर कई नामों को लेकर चर्चा जोर पकड़ते जा रही है. इस बीच मनीष सिसोदिया के सबसे पुराने मित्र कुमार विश्वास को भले नजरअंदाज किया जा रहा हो, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर कई जानेमाने चेहरों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.
संजय सिंह राज्यसभा के लिए दाखिल करेंगे नामांकन