आमिर और रोहित शेट्टी ने महिला निर्देशक को अपनी मदद दी है। महिला निर्देशक पैसों की कमी के कारण बहुत परेशान थी। आमिर खान और रोहित शेट्टी ने इस महिला की मदद की है। महिला निर्देशक कल्पना लाज़मी किडनी की बीमारी से परेशान थी उनके पास पैसे नहीं थे। कल्पना लाज़मी 'दमन' और 'रुदाली' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी है।
कल्पना लाज़मी को मेडिकल बीमा कंपनी ने पैसे दिये थे जो उनके बड़े ऑपरेशन मे खर्च हो गए। कल्पना के अभी कुछ और ऑपरेशन करना भी बाकी है लेकिन कल्पना के पास पैसे नहीं थे यह बात आमिर को निर्देशक अशोक पंडित ने बताई तो आमिर कल्पना की मदद करने के लिये तैयार हो गए।
कल्पना लाज़मी के बारे मे जब रोहित शेट्टी को भी पता चला तो उन्होने भी दो लाख रुपयो की मदद की। निर्देशक अशोक पंडित कल्पना के लिये अभी पैसों का इंतजाम कर रहे है ताकि वे अच्छे से अपना इलाज करा सके। रोहित और आमिर ने जो काम किया है वह बहुत ही प्रशंसनीय है।