1960 के फ़िल्मी दशक का हिस्सा बनना चाहता था....

बॉलीवुड फिल्मो के दिग्गज अभिनेता आमिर खान जिनकी फिल्म दंगल का ट्रेलर लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है. आमिर खान की आगामी फिल्म दंगल जो की देखा जाए तो पूरी तरह से कुश्ती पर आधारित है व उनकी इस फिल्म से कुश्ती के खेल में लड़कियों की प्रतिभा भी अब और भी ज्यादा निखरकर सामने आएगी.

अभिनेता आमिर खान जो की बॉलीवुड की अनगिनत सफतलम फिल्मो में अपने शानदार अभिनय को दोहरा चुके है. बॉलीवुड के इस सुपरस्टार आमिर खान ने 1960 के दशक को भारतीय सिनेमा का स्वर्णकाल बताया है. अभिनेता ने अपने बयान में कहा कि, काश में उस दौर में पैदा होकर अपने अभिनय की छाप छोड़ पाता.

51 वर्षीय अभिनेता आमिर खान ने साथ ही कहा है की 1960 के दशक का भारतीय सिनेमा जगत व 'उस दौर में देश उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा था, इसलिए सिनेमा में एक अलग तरह की संवदेनशीलता देखी गई।'

ऐश्वर्या तो देवी है....  

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -