'आप' का बड़ा बयान, कहा चुनाव के साथ ही ख़त्म हो जाएगी भाजपा की तानाशाही सरकार
'आप' का बड़ा बयान, कहा चुनाव के साथ ही ख़त्म हो जाएगी भाजपा की तानाशाही सरकार
Share:

नई दिल्ली: भारत के निर्वाचन आयोग की तरफ से रविवार को आम चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुना आयोग ने शाम 5 बजे विज्ञान भवन में प्रेस वार्ता बुलाई है. आयोग के अनुसार, प्रेस वार्ता विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में होगी. आयोग ने शनिवार को कई चरणों वाले चुनावों की तैयारियों के बारे में एक मैराथन मीटिंग की थी. चुनाव तिथियों के ऐलान की तारीख से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव आयोग की तैयारियों को देखते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने एक प्रेस वार्ता की जिसे पार्टी के MLA गोपाल राय ने संबोधित किया.

आम चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मायावती ने पीएम को घेरा, कही ये बड़ी बात

गोपाल राय ने कहा है कि 'इस लोकसभा चुनाव में दिल्ली का भविष्य भी तय होना है. जिस तरह केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के प्रत्येक कार्य में अड़ंगा डालने का काम किया है, उम्मीद है इस लोकसभा चुनाव में तानाशाही वाली भाजपा सरकार का अंत हो जाएगा. आज पूरी दिल्ली में आप चुनावी अभियान का आगाज़ कर रही है. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले, इसलिए दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर अभियान चलाएगी.'

राज ठाकरे का दावा, लोकसभा चुनाव से पहले और भी हो सकते हैं पुलवामा जैसे हमले

गोपाल राय ने कहा है कि 'पूरी दिल्ली को 560 जोन में विभाजित किया गया है. हर जोन में आप की टीमें पदयात्रा करेंगी. इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल का पत्र घर घर पहुँचाया जाएगा. इससे पूर्व पूर्ण राज्य के मसले पर मिनी प्रचार रथ गलियों में जाकर अरविंद केजरीवाल का वीडियो मैसेज देंगे. आम चुनाव में दिल्लीवालों को बताएंगे कि पूर्ण राज्य क्यों आवश्यक है. अगले फेज में आप के स्टार प्रचारक पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और इसके बाद नुक्कड़ नाटक की सहायता से प्रचार होगा.'

खबरें और भी:-

अब बूँद-बूँद को तरसेगा पाकिस्तान, मोदी सरकार ने रोका तीन नदियों का पानी

लोकसभा के साथ इन राज्यों में हो सकता है विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग आज करेगा ऐलान

उर्दू से इतनी नफरत है तो ‘मुमकिन है‘ नारे पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए : अखिलेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -