'सिर्फ क्षत्रियों के नेता हैं सीएम योगी..', AAP सांसद संजय सिंह के ट्वीट का Fact Check, देखें वीडियो
'सिर्फ क्षत्रियों के नेता हैं सीएम योगी..', AAP सांसद संजय सिंह के ट्वीट का Fact Check, देखें वीडियो
Share:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीएम को राजपूत जाति का नेता दिखाने के लिए एक इंटरव्यू की छोटी क्लिप काटकर पोस्ट की है। इस वीडियो में सीएम योगी कह रहे हैं कि 'जब कोई उन्हें राजपूतों की पॉलिटिक्स करने वाला कहता है तो उन्हें कोई दुख नहीं होता।' इस क्लिप को पोस्ट करते हुए AAP नेता ने लिखा कि, 'ये देखिए आदित्यनाथ जी ने साफ़ कर दिया की कोई भी इनको कहे कि ‘ये सिर्फ़ क्षत्रियों के नेता हैं तो इनको बुरा नही लगता’ आपको तो 24 करोड़ लोगों का नेता होना चाहिए आदित्यनाथ जी। क्या सबका साथ सबका विकास का नारा दिखावा मात्र है?'

 

अब जिस वीडियो को पोस्ट करते हुए संजय सिंह ने सीएम योगी से सवाल किया है, उसी इंटरव्यू के उसी स्लॉट की थोड़ी लंबी वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया कि संजय सिंह किस तरह सीएम योगी को लेकर झूठ फैला रहे हैं। बग्गा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'संजय माना तू सिनेमा के बाहर टिकट काटता था लेकिन वीडियो क्यों काट दिया।'

 

इस वीडियो में योगी कह रहे हैं कि 'जब लोग उन्हें राजपूतों की पॉलिटिक्स करने वाला कहते हैं तो उन्हें कोई दुख नहीं होता।' सीएम योगी आगे कहते हैं, 'क्षत्रिय जाति में जन्म लेना कोई पाप थोड़े ही है। यह देश की ऐसी जाति है, जिसमें भगवान ने जन्म लिया है, बार-बार जन्म लिया है। अपनी जाति पर स्वाभिमान तो प्रत्येक जाति के लोगों को होना चाहिए।'

 

सीएम योगी आगे कहते हैं कि, 'हमारी सरकार ने राज्य में बिना भेदभाव के बिना चेहरा देखे हर जाति, हर मत, हर मजहब के लोगों के हितों के लिए काम किया है। मैं मानता हूँ कि जाति-जाति की बात वे लोग करते हैं, जो जब मौका मिलता है, तो केवल अपने परिवार की बातें करते हैं। वे लोग जाति के लिए भी काम नहीं करते। हमने, यदि 43 लाख लोगों के लिए आवास बनाए, तो इसमें क्षत्रिय तो 1 फीसद भी नहीं हैं। ये आवास किसी गरीब, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े को ही मिले हैं। 2 करोड़ 61 लाख शौचालय भी इन्हीं लोगों के बने हैं। 15 करोड़ों को खाद्यान्न मिल रहा हैं, वो किसी का चेहरा जाति देखकर नहीं दिया जा रहा। सरकार ने सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ कार्य किया है, उसी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा।'

सिद्धू ने 6 महीने से खुद नहीं भरा 4 लाख का बिजली बिल, पंजाब में फ्री बिजली का वादा कर रही कांग्रेस

'जो अपनी माँ का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा..', नामांकन भरने के बाद सिद्धू पर बरसे मजीठिया

BJP में फिर से हो रही पार्टी छोड़ गए नेताओं की एंट्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -