आप के दिल्ली संयोजक का दावा, भाजपा को नहीं हरा सकती कांग्रेस
आप के दिल्ली संयोजक का दावा, भाजपा को नहीं हरा सकती कांग्रेस
Share:

नई दिल्ली: अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता वाली आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा है कि भले ही कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात न दे पाए, लेकिन आप के वोट काट कर भाजपा के लिए जीत की राह आसान कर देगी. आप ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी पर हमले तेज कर दिए हैं.

अब देवेगौड़ा ने भी राहुल को बताया पीएम पद का दावेदार, पीएम मोदी पर साधा निशाना

आप और कांग्रेस के दरमियान गठबंधन के कयासों के बीच राय ने बयान देते हुए कहा है कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) इस पर फैसला करेगी, किन्तु इसका इंतजार करने का समय नहीं है और हमने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए तैयारियां आरम्भ कर दी हैं. चांदनी चौक लोकसभा सीट से आप के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राय ने कहा है कि कांग्रेस को गत वर्षों में चुनावों में शिकस्त झेलना पड़ी है. राय ने कहा है कि, '' कांग्रेस पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में विफल रही है. वह दिल्ली मे भाजपा को नहीं हरा सकती है, लेकिन आगामी चुनाव में आप के वोट काटकर भाजपा की जीत जरूर तय करेगी.''

योगी के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा दंगा कराने वाले नेताओं को आग लगा दो

आप ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कमान एक बार फिर दिए जाने को कांग्रेस में नेतृत्व के समस्या का सबूत करार दिया है. शीला दीक्षित को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की गुरुवार को ऐलान किए जाने के बाद आप की तरफ से जारी किए गए बयान में हालांकि इसे कांग्रेस का आंतरिक मामला करार दिया. किंतु साथ में यह भी कहा गया है कि 'दीक्षित की वापसी का मतलब स्पष्ट है कि दिल्ली कांग्रेस में नेतृत्व का गंभीर संकट है.'

खबरें और भी:-

 

मायावती से मिले तेजस्वी यादव बोले, अब हो जाएगा भाजपा का सफाया

सपा-बसपा गठबंधन में नहीं गली दाल, तो कांग्रेस की तरफ चले शिवपाल

अमित शाह को शिवसेना का करारा जवाब, हमें हराने वाला अभी तक पैदा नहीं हुआ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -