एक सपना था की मिले किसी का सच्चा प्यार ।
देखा था ज़माने में होता है रिश्तो का व्यापार ।
सच कहती है ये दुनिया बेवफा है तेरा यार ।
वह है एक बेवफा जिससे करते थे हम प्यार ।
दुनिया ने मुझसे पूछा तेरा चेहरा आज उदास क्यों है?
तेरी झील सी आँखो को किसका इंतजार है ।
उस बेवफा को तो मिल गया अपना प्यार ।
आज भी तुझे उसका इंतजार क्यों है?