जन्मदिन कि हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
जन्मदिन कि हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
Share:

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सामान्यतः जाने-माने गायक मोहम्मद आतिफ अस्लम का जन्म 12 मार्च 1983 को लाहौर पाकिस्तान में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। अस्लम नें अपनी पढ़ाई किम्बर्ली स्कूल, लरकाना के किंडरगार्डन में कि थी। 1991 में अस्लम रावलपिंडी चले गए जहां वे सैटेलाईट टाउन, रावलपिंडी के संत पाॅल्स कैंब्रीज स्कूल में पढ़ाई करने लगे। आतिफ अस्लम 1995 में लाहौर लौट गए जहां उन्होने अपनी आगे कि पढ़ाई डिवीजनल पब्लिक स्कूल लाहौर में कि। और इसक बाद उन्होने स्नातक पंजाब में किया।

करियर कि शुरूआत
काॅलेज कि कैंटीन में उनके दोस्त ने आग्रह किया कि पीएएफ काॅलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर गायन प्रतियोगिता में भाग लें तो आतिफ ने उनकी बात मान कर भाग लिया और प्रतियोगिता जीत ली। इसके बाद अन्य काॅलेज प्रतियोगिता जीती। आतिफ ने एक गीत कि प्रस्तुती दी जो पाकिस्तान में इंटरनेट पर फैमश हो गया। और सभी एफएम चैनलों पर आने लगा यहीं से अतिफ अस्लम के करियर कि शुरूआत हो गई थी। आतिफ ने अपना पहला एलबम ‘जल परी‘ 19 जुलाई 2004 को लाॅन्च किया और सिर्फ 5 महीने के अन्दर ही यह देश में सर्वश्रेष्ठ बिकने वाला एलबम बन गया। 14 अप्रैल 2007 में आतिफ ने राॅयल अल्बर्ट हाॅल में प्रदर्शन किया। इसके बाद उनका दूसरा एलबम ‘दूरी‘ प्रस्तुत किया। इसके बाद आतिफ ने बाॅलिवुड फिल्म ‘अजब प्रेम कि गजब कहानी‘ का गाना तेरा होने लगा हूँ और तू जाने ना गाया जिसने फिल्म इण्डस्ट्री में धूम मचा दिया। इसी प्रकार से उनके करियर में चार चाॅंद लगने शूरू हो गए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -