आज आपको बताते है मनोज बाजपाई की शार्ट फिल्म का विडियो, जिसका नाम है आउच! जी हाँ,मनोज बाजपाई तो है ही अपने आप में एक बड़े कलाकार। उन्ही की है ये शार्ट फिल्म। इस फिल्म में है उनके साथ हीरोइन पूजा चोपड़ा। जानते हैं ना आप उसे। नही जानते तो बताते हैं। वो फिल्म देखि है आपने कमांडो उसकी एक्ट्रेस।
जी हाँ, वही पूजा जिसका नाम है उस फिल्म में प्रिय। इसमें मनोज बाजपाई का नाम है विनय। आपको बस हम इतना ही बतायेंगे कि ये एक बेहतरीन फिल्म है। ऐसी बेहतरीन फिल्म आपको बार बार देखने को नही मिलेगी। आपको इस फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए। इस फिल्म के निर्माता है नीरज पांडेय जिन्होंने कप्तान कूल धोनी की बायोग्राफी बनाई थी। आइये देखें इस शार्ट फिल्म को।
ब्रिटैन के स्कूल में मिलता है स्टूडेंट्स को Special Cigarette Break