May 30 2016 10:11 PM
नई दिल्ली: कांग्रेस दामाद रॉबर्ट वॉड्रा की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है इस बार वो अपने बेनामी घर को लेकर घिर गए है. इस घर का खुलासा एक सरकारी रिपोर्ट में हुआ है. खबरों की माने तो 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज ने रॉबर्ट वॉड्रा को लंदन में एक बेनामी घर खरीद कर दिया था. जांच में एक ई-मेल का भी हवाला दिया गया है|
इस मेल में वॉड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा के बीच कई बाते हुई जबकि वॉड्रा के वकील ने लंदन में बेनामी घर होने के दावे को खारिज किया है .वॉड्रा के 18 ठिकानों पर पिछले महीने एनफोर्समेंट एजेंसी ने छापा मारा था.
जिसकी रिपोर्ट में वॉड्रा और मनोज अरोड़ा के बीच मेल का जिक्र किया गया है. मैसेज में लंदन में घर के रेनोवेशन से जुड़ी कई बातें हैं.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED