आरोपी छूटे तो बुजुर्ग ने चाकू से किया हमला
आरोपी छूटे तो बुजुर्ग ने चाकू से किया हमला
Share:

मुंबई। बुजुर्ग हरिश्चंद्र शिरकर 67 वर्ष ने मजिस्ट्रियल कोर्ट में ही विरोधियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल यह व्यक्ति न्यायालय द्वारा की जाने वाली कार्रवाई और निर्णय से संतुष्ट नहीं था। यह घटनाक्रम हुआ मुंबई की भोइवाड़ा अदालत में। इस घटना के बाद न्यायालय में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को कस्टडी में ले लिया। कुछ देर न्यायालय में अफरा - तफरी मची रही।

मगर इसके बाद न्यायालय ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया और हरिश्चंद्र को जेल भेज दिया गया। जानकारी मिली है कि हरिश्चंद्र निवासी दादर कपड़ों का कारोबार करते हैं। उनका महेश वासुदेव, नंदेश भीकूराम से वर्ष 2009 में विवाद हो गया था।

इन लोगों ने हरिश्चंद्र पर प्राणघातक हमला कर दिया था। इस हमले में हरिश्चंद्र शिरकर घायल हो गए थे। इस मामले की शिकायत हरिश्चंद्र की ओर से पुलिस में की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था। मगर न्यायालय ने अपनी सुनवाई के दौरान आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया। ऐसे में हरश्चिंद्र मजिस्ट्रेट के सामने अपना आपा खो बैठे और उन्होंने आरोपियों पर चाकू से हमला कर दिया।

अब कोहली ने बताया क्यों बनवाई उछालभरी पिच

हार्दिक पांड्या ने दिखाए अपने सिक्‍स पैक एब्‍स

पाकिस्तान में चल रहे एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई अजीब घटना

पांड्या के भाई बंधेगे शादी के बंधन में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -